सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

सनातन संवाद 06 जनवरी 2026: क्या ईरान छोड़ रहे हैं खामेनेई? ट्रंप की भारत और रूस को सख्त चेतावनी

 🌅 मंगलवार | 06 जनवरी 2026



सनातन संवाद : देश-विदेश की प्रमुख खबरें

🔶 ईरान संकट गहराया: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी के बाद ईरान में हलचल तेज, रिपोर्ट्स के अनुसार सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई देश छोड़ने की तैयारी में, रूस संभावित ठिकाना बताया जा रहा है।

🔶 रूसी तेल पर अमेरिका की सख्ती: ट्रंप ने भारत को चेताया— यदि रूस के साथ ऊर्जा सहयोग जारी रहा तो आयात शुल्क बढ़ाया जा सकता है।

🔶 वेनेजुएला मुद्दे पर चीन का कड़ा रुख: बीजिंग ने साफ कहा— अंतरराष्ट्रीय मामलों में अमेरिका की एकतरफा दखलअंदाजी स्वीकार नहीं, ट्रंप को खुली चेतावनी।

🔶 बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: विधवा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बाल काटकर पेड़ से बांधा गया; मानवाधिकार संगठनों में आक्रोश।

🔶 एक और हत्या से दहशत: बांग्लादेश में हिंदू युवक की गोली मारकर हत्या, तीन हफ्तों में पांचवीं घटना, सुरक्षा पर सवाल।

🔶 अग्निवीर भर्ती नियमों में बदलाव: स्थायी सैनिक बनने की प्रक्रिया से पहले विवाह पर रोक, रक्षा मंत्रालय ने नई गाइडलाइन जारी की।

🔶 दिल्ली दंगा केस अपडेट: सुप्रीम कोर्ट से उमर खालिद और शरजील इमाम को राहत नहीं, एक साल तक अपील पर रोक; पांच अन्य आरोपियों को जमानत।

🔶 पीएम-सीएम मुलाकात: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी से भेंट की, राम मंदिर की प्रतिकृति भेंट की गई; यूपी कैबिनेट विस्तार पर चर्चा।

🔶 ग्रीनलैंड पर ट्रंप की नजर: वेनेजुएला के बाद अब ग्रीनलैंड पर बयान, डेनमार्क ने अमेरिका को सख्त जवाब दिया।

🔶 Iran Protests Alert: भारत सरकार की एडवाइजरी— भारतीय नागरिक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचें।

🔶 नेपाल में तनाव: बीरगंज में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कर्फ्यू लागू, सुरक्षा बलों को सख्त आदेश।

🔶 खेल-राजनीति टकराव: बांग्लादेश ने IPL प्रसारण पर रोक लगाई, टी-20 वर्ल्ड कप में भारत न भेजने का संकेत।

🔶 कोलंबिया का खुला ऐलान: राष्ट्रपति बोले— ट्रंप की धमकी के जवाब में देश हथियार उठाने को तैयार।

🔶 ED Action: यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के कई ठिकानों पर छापेमारी, लग्जरी गाड़ियां जब्त।

🔶 भ्रष्टाचार पर वार: जोधपुर डिस्कॉम का तकनीशियन 1.45 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

🔶 प्रवासी पक्षियों का अनोखा सफर: पाकिस्तान होते हुए हजारों किलोमीटर उड़कर बीकानेर पहुंचे 10,000 से अधिक गिद्ध।

🔶 मेघालय भूकंप: सुबह 5.1 तीव्रता के झटकों से धरती कांपी, कोई नुकसान नहीं।

🔶 पठानकोट जासूसी मामला: 15 वर्षीय लड़का पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में पकड़ा गया, ISI और आतंकियों से संपर्क में था।

🔶 झांसी सराफा बाजार का फैसला: बुर्का-घूंघट में आई महिलाओं को गहने नहीं बेचने का निर्णय, दुकानों पर नोटिस लगे।

🔶 उत्तराखंड की विरासत खतरे में: पर्यटकों की लापरवाही से लखुडियार गुफा की हजारों साल पुरानी आदिम चित्रकला मिटने की कगार पर।

🔷 एशेज टेस्ट अपडेट: दूसरे दिन का खेल समाप्त— इंग्लैंड 384 रन, जवाब में ऑस्ट्रेलिया 166/2।

टिप्पणियाँ