सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कृष्ण ने जीवन को आसान नहीं, सार्थक बनाना सिखाया

कृष्ण ने जीवन को आसान नहीं, सार्थक बनाना सिखाया

कृष्ण ने जीवन को आसान नहीं, सार्थक बनाना सिखाया

sanatan

💙🦚 “कृष्ण ने कभी जीवन को आसान बनाने का वादा नहीं किया” 🌿

🌸 उन्होंने उसे सार्थक बनाने का मार्ग दिया

✨जहाँ दुख भी शिक्षक बन जाता है 🙏

✨और हर प्रश्न आत्मचिंतन की ओर ले जाता है 🤍

💫 श्रीकृष्ण कहते हैं —

✨जो मिला है, वही परीक्षा है ⚔️

✨और जो छूटा है, वही शिक्षा 🕊️

✨बंधन बाहर नहीं, भीतर होते हैं

✨उन्हें तोड़ो — संसार स्वयं हल्का हो जाएगा 🌿

🦚 कृष्ण साथ चलने का आश्वासन नहीं देते,

✨वे सही दिशा देखने की दृष्टि देते हैं 🕉️

✨और वही दृष्टि

✨मनुष्य को स्वयं का सारथी बना देती है 🌸

लेखक / Writer : कोंडीकर 🌊
प्रकाशन / Publish By : सनातन संवाद


🙏 Support Us / Donate Us

हम सनातन ज्ञान, धर्म–संस्कृति और आध्यात्मिकता को सरल भाषा में लोगों तक पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि आपको हमारा कार्य उपयोगी लगता है, तो कृपया सेवा हेतु सहयोग करें। आपका प्रत्येक योगदान हमें और बेहतर कंटेंट बनाने की शक्ति देता है।

Donate Now
UPI ID: ssdd@kotak



टिप्पणियाँ