📅 04 जनवरी 2026 |केतन
🕉️ सनातन संवाद | संक्षिप्त समाचार
1. Zapkey की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 में भारत के अमीर वर्ग ने करीब 7186 करोड़ रुपये खर्च कर 51 लग्ज़री प्रॉपर्टी खरीदीं। एक घर की औसत कीमत 140 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई।
2. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के वेनेजुएला को लेकर बयान से सियासी भूचाल। मादुरो की गिरफ्तारी की बात पर अमेरिकी संसद में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट आमने-सामने।
3. भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी कर वेनेजुएला यात्रा से बचने को कहा। आपात स्थिति में संपर्क: cons.caracas@mea.gov.in और व्हाट्सऐप/फोन +58-412-9584288।
4. कोलकाता के साल्टलेक HA ब्लॉक में महिला की शिकायत पर पुलिस ने चार ठगों को दबोचा। आरोप है कि बैंक ड्रॉप बॉक्स से चेक निकालकर फर्जी साइन कर RTGS से रकम उड़ाई गई।
5. TMC सांसद मौसम नूर के कांग्रेस में जाने पर BJP का तीखा तंज— पार्टी ने इसे “राजनीतिक डकैती” करार दिया।
6. मगराहाट में केंद्रीय पर्यवेक्षक सी. मुरुगन की कार पर हमले के मामले में चुनाव आयोग सख्त। 6 जनवरी शाम 5 बजे तक DGP राजीव कुमार से रिपोर्ट तलब।
7. TMC नेता अभिषेक बनर्जी का चुनाव आयोग पर बड़ा आरोप— बोले, “मुख्य चुनाव आयुक्त जादूगर की तरह वोटर गायब कर रहे हैं।”
8. जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट से इस्तीफे के अगले ही दिन डॉ. अनिकेत महतो ने RG Kar अस्पताल में सीनियर रेज़िडेंट पद जॉइन करने से इनकार किया, स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजा।
9. रेल मंत्रालय का बड़ा ऐलान— अगले छह महीनों में 8 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें, जबकि दिसंबर 2026 तक 12 ट्रेनों के संचालन का लक्ष्य।
10. उत्तर प्रदेश में साइबर अपराध पर शिकंजा कसने की तैयारी। योगी सरकार ने विशेष ‘साइबर कमांडो यूनिट’ मैदान में उतारी।
11. खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं से चेन स्नैचिंग का बड़ा खुलासा। महिलाओं के संगठित गिरोह में बाप-बेटा-बहू सहित 18 आरोपी गिरफ्तार, दो दंपती भी शामिल।
12. फिल्म बॉर्डर 2 की टीम BSF जवानों से मिलने बॉर्डर पहुंची। फिल्म के गीत ‘घर कब आओगे’ पर जवानों के साथ भावुक पल।
13. अखिलेश यादव का ऐलान— यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये की सहायता।
14. लखनऊ में पहलगाम हमले पर बयान विवाद में लोक गायिका नेहा राठौड़ थाने पहुंचीं, जहां दर्ज FIR के सिलसिले में बयान दर्ज कराया गया।
15. ट्रंप का दावा— वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में अमेरिका सीधा दखल देगा। वहीं चीन ने इसे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन बताया।
16. बांग्लादेश में छात्र नेता की खुली धमकी— “थाने को जलाया, SI को जिंदा जलाया”, वीडियो बयान से मचा हड़कंप।
17. IPL और मुस्तफिज़ुर रहमान को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की आपात बैठक आज।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें